Google का एआई इंटरनेट पर आपको सुरक्षित रखने के लिए लगातार काम करता रहता है

एआई की मदद से काम करने वाली Chrome की सुरक्षा, आपको ऑनलाइन खतरों और हैकर से बचाती है. इससे बेझिझक होकर वेब पर ब्राउज़ किया जा सकता है.

  • अपने फ़ोन को देखती हुई एक औरत. फ़ोन पर, “निजता और सुरक्षा” लिखा हुआ है और पासवर्ड के हैक होने या चोरी होने की चेतावनी मिली है.

    सुरक्षा जांच

    आपके डेटा को सुरक्षित रखने के लिए, बेहतरीन सुरक्षा अलर्ट

    Chrome लगातार इस बात की जांच करता है कि आपका ब्राउज़र सुरक्षित तरीके से सेट अप है या नहीं. यह सुरक्षा के संभावित खतरों के लिए आपके पासवर्ड और एक्सटेंशन की जांच करता है, आपकी निजता की सुरक्षा करने के लिए इस्तेमाल न होने वाली साइटों की अनुमतियां रीसेट करता है, और यह पक्का करता है कि आपको सुरक्षा से जुड़े नए अपडेट मिलें.

सुरक्षित ब्राउज़िंग

सुरक्षित तरीके से ब्राउज़ करें या ज़्यादा सुरक्षा चुनें

किसी नुकसान पहुंचाने वाली साइट पर जाने या कोई नुकसान पहुंचाने वाला ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने पर, स्टैंडर्ड सुरक्षा मोड, खतरनाक या नुकसान पहुंचाने वाली वेबसाइटों, डाउनलोड, और एक्सटेंशन से सुरक्षित रखता है. की सुविधा आपको चेतावनी का मैसेज देकर सुरक्षित रखने में मदद करती है. सुरक्षा की ज़्यादा बेहतर सुविधाएं पाने के लिए, सेटिंग में जाकर नुकसान पहुंचाने वाली वेबसाइटों, डाउनलोड, और एक्सटेंशन से, तेज़ और प्रोऐक्टिव (बिना मांगे मिलने वाली) सुरक्षा मिलती है. इसके लिए, Google को ब्राउज़िंग डेटा भेजना ज़रूरी होता है को चालू करें. यह मोड एआई की मदद से, सुरक्षा से जुड़े नए खतरों का तेज़ी से पता लगाता है. साथ ही, आपको Chrome और Google के अन्य प्रॉडक्ट इस्तेमाल करते समय सुरक्षित रखता है.

एक हल्के नीले बैकग्राउंड पर सामान्य वेब पेज फ़्लोट कर रहे हैं. एक रेड अलर्ट वाले आइकॉन के साथ एक लाल पॉप अप आगे की ओर है.
एक गहरे नीले बैकग्राउंड पर सामान्य वेब पेज फ़्लोट कर रहे हैं. एक रेड अलर्ट वाले आइकॉन के साथ एक लाल पॉप अप आगे की ओर है.

Password Manager

कहीं से भी सुरक्षित तरीके से साइन इन करें

Google Password Manager की मदद से सुरक्षित पासवर्ड बनाएं, उन्हें सेव करें, और मैनेज करें. यह Chrome में पहले से मौजूद है, ताकि आप Chrome ब्राउज़र में साइटों पर और ऐप्लिकेशन में आसानी से साइन इन कर पाएं. फिर चाहे आप अपने बिस्तर पर हों या बीच पर.

Password Manager को एक्सप्लोर करें
यात्रा की बुकिंग के लिए एक साइन इन पेज, सेव किया गया पासवर्ड इस्तेमाल करने के लिए कह रहा है. बैकग्राउंड में प्रकृति का सीन दिख रहा है.
यात्रा की बुकिंग के लिए एक साइन इन पेज, सेव किया गया पासवर्ड इस्तेमाल करने के लिए कह रहा है. बैकग्राउंड में प्रकृति का सीन दिख रहा है.

अपने डेटा पर पूरा कंट्रोल पाने के लिए निजता सेटिंग

Chrome की निजता गाइड का इस्तेमाल करें. इससे आपको सबसे ज़रूरी निजता सेटिंग इस्तेमाल करने और उन्हें मैनेज करने में मदद मिलेगी.

  • एक औरत अपना चेहरा छूती और अपने फ़ोन को देखती हुई नज़र आ रही है.

    निजता गाइड

    आपकी निजता को मैनेज करने के लिए गाइड

    निजता गाइड की सुविधा, Chrome में सबसे ज़रूरी निजता और सुरक्षा कंट्रोल के बारे में सिलसिलेवार निर्देश है. इससे आपको अपने लिए सही विकल्प चुनने और उसे एक ही जगह पर मैनेज करने में मदद मिलती है.

निजता सेटिंग

निजता की सेटिंग को मनमुताबिक बनाएं

Chrome आपको आपके डेटा और उसका कैसे इस्तेमाल किया जाए, इसका कंट्रोल देता है. सेटिंग में जाकर Chrome की निजता सेटिंग की मदद से, अपना ब्राउज़िंग इतिहास मिटाया जा सकता है. इसके अलावा, जगह की जानकारी या कैमरा के लिए वेबसाइट का ऐक्सेस मैनेज किया जा सकता है.

Google के खोज के नतीजों वाले पेज का एक स्क्रीनशॉट, जिसमें YouTube, Gmail, Google Maps, और Google के अन्य प्रॉडक्ट के लिए आइकॉन शामिल हैं.
Google के खोज के नतीजों वाले पेज का एक स्क्रीनशॉट, जिसमें YouTube, Gmail, Google Maps, और Google के अन्य प्रॉडक्ट के लिए आइकॉन शामिल हैं.

प्रोफ़ाइलें

स्विच करें

प्रोफ़ाइल की मदद से, Chrome की सेटिंग को खाते के ज़रिए अलग-अलग रखा जा सकता है. फिर चाहे आपको ऑफ़िस और निजी इस्तेमाल के लिए स्पेस बनाना हो या अपना कंप्यूटर दूसरों के साथ शेयर करना हो. प्रोफ़ाइल की मदद से कभी-भी, कैसे भी वेब पर नेविगेट किया जा सकता है.

Google के खोज पेज के बैकग्राउंड में, एक कॉय तालाब में नीले रंग की मछली को दिखाया गया है. उसके एक कोने में किसी महिला की फ़ोटो है.
Google के खोज पेज का बैकग्राउंड सफ़ेद है. उसके एक कोने में एक महिला की फ़ोटो है.

गुप्त मोड

आप गुप्त मोड में हैं

Chrome का गुप्त मोड इस्तेमाल करने पर, आपके डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले अन्य लोगों को आपकी गतिविधि नहीं दिखेगी. आपका ब्राउज़िंग इतिहास, कुकी और साइट डेटा या फ़ॉर्म में डाली गई जानकारी सेव नहीं होगी. इससे ज़्यादा निजी तौर पर ब्राउज़ किया जा सकता है. इससे, आपकी विज़िट की गई वेबसाइटों और इस्तेमाल की जाने वाली सेवाओं का डेटा इकट्ठा करने के तरीके पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

गुप्त मोड के बारे में ज़्यादा जानें
एक खोज बार में 'Fun date ideas' लिखा है. इसके बैकग्राउंड में फूल, खाने की प्लेट, और एक मैप की इमेज दिख रही है. साथ ही, बैकग्राउंड में हंसते हुए एक कपल की इमेज दिख रही है.
एक खोज बार में 'Fun date ideas' लिखा है. इसके बैकग्राउंड में फूल, खाने की प्लेट, और एक मैप की इमेज दिख रही है. साथ ही, बैकग्राउंड में हंसते हुए एक कपल की इमेज दिख रही है.

अन्य संसाधन

कहीं भी अपने ब्राउज़र का इस्तेमाल करें

अपने मोबाइल डिवाइस या टैबलेट पर Chrome डाउनलोड करें और अपने खाते में साइन इन करके, हर जगह एक जैसा ब्राउज़िंग अनुभव पाएं.

मोबाइल डिवाइसों पर Chrome ब्राउज़र डाउनलोड करने के लिए क्यूआर कोड

Chrome ऐप्लिकेशन के लिए
स्कैन करें